Ballarpur crime
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 स्थानीय रविन्द्र नगर वार्ड में बढ़ती रंगदारी के बीच 29 अकटुबर को दोपहर दो बजे के करीब चार पांच युवक साथ में एक करीब 35 वर्षीय युवती चलते राहगीरों से अस्लिल गाली गलौज कर मारने की धमकी देती हुई नजर आईं, इसी बीच वार्ड में रहनेवाले शंभू नामक युवक के साथ मारपीट करके युवक को घायल किया गया है तदपश्चात मोपेड व बाइक पर सवार सभी लोग निकल भागे थोड़ी देर बाद बल्लारपुर पुलिस आकर मामले की खाक छानते रही।
परिसर में इस प्रकार की दहशत कर उत्पात मचानेवाली आखिर वो लेडी डॉन कौन ?, झगडे के समय पीली रंग की टी शर्ट व जींस पैंट पहनी उस महिला के हाथ में धारदार हथियार होने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है ।
👉 शहर में आए दिन झगडे होना यह आम बात है, लेकिन महिला के हांथ में हथियार लेकर युवकों के साथ मारपीट करना यह आश्चर्य की बात है !, किन्तु बल्लारपुर के रविन्द्र वार्ड के कारवां रोड में आज इस प्रकार की दादागिरी व रंगदारी देखने को मिली बल्लारपुर पुलिस से इस लेडी डॉन पर उचित कार्यवाही की मांग नागरिकों द्वारा कि जा रही है ।